PAK Vs ENG: पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को 3 रनों से दी मात, T-20I सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर
कल पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) की टीम के बीच 7 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का चौथा मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची (National Stadium Karachi) में खेला गया था। आपको बता दें, पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को महज 3 रन से हराया। इंग्लैंड ने टॉस (Toss) जीतकर पकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और वहीं पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाये। वहीं 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 163 रन में ही ढेर हो गई और अब ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी हो गई है। कहा जा रहा कि ये सीरीज अब और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, क्योंकि सीरीज के आने वाले 3 मैच काफी निर्णायक (Decisive) होंगे और उम्मीद की जा रही है कि सीरीज की विजेता टीम (Winning Team) का फैसला आखिरी मैच के साथ हो।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की 88 और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की 36 रन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 166 रन बनाए थे, जो की कम लग रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों (Bowlers) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 19.2 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 3 रन के अंतर से जीत लिया।
18वें ओवर में इंग्लैंड टीम ने 24 रन बटोरे। ऐसे में जीत के लिए इंग्लैंड को 9 रन चाहिए थे। पाकिस्तान ने जीत के बारे में सोचा नहीं था और 19वें ओवर से पहले कोई टीम हडल (Team Huddle) नहीं हुआ। हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 19वां ओवर फेंका और एक दम से खेल पलट दिया। रऊफ ने 5 रन देकर 2 विकेट निकाले और अब इंग्लैंड के पास सिर्फ एक विकेट था, जिसे आखिरी ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr.) ने ले लिया।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News